Identification (पहचान ): जिन हिंदी वाक्यों की क्रियाऔ के अंत में गा, गी , गे ,आदि शब्द आते है Future indefinite tense कहलाते है।
*बनाने के नियम :
He /she /it /you /they /etc --- शब्दो के साथ ,''Will '' का प्रयोग करते है। तथा ,I और We के साथ Shall का प्रयोग करते है।
Ex - 1) कल वह स्कूल जाएगा।
He will go to the school tomorrow.
Assertive Sentences Rule:
( Sub+Will/Shall+Verb/1st/form+Obj+Others )
Ex- 1) कल हम बाजार जायेगे।
Tomorrow I shall go to the market.)
2) मै आज यह पुस्तक पढूंगा।
I shall read this book today .
Negative Sentences Rules:
( Sub+Will/Shall+not +Verb/1st/form+Obj+Others )
Ex - 1) वह यहाँ नहीं आयेगा।
He will not come hare .
2) हम तुम्हारी सहायता नहीं करेंगे।
We shall not help you .
Interrogative Sentences Rules:
( Will/Shall+Sub+Verb/1st/form+Obj+Others ) जो वाक्य ''क्या '' से शुरू होते है उनके लिए नियम है यह।
Ex - क्या राम क्रिकेट खेलेगा ? (Will Rama play the cricket ?)
Note : अगर Interrogative sentences Negative रूप में है तो Subject के बाद Not लगाते है।
1) क्या चपरासी आज घंटी नहीं बजायेगा ?
- Will the peon not ring the bell today ? )
(Q .Word+ Will/Shall+Sub+Verb/1st/form+Obj+Others ) जो वाक्य ''प्रसनवाचक '' शब्द से शुरू होते है उनके लिए यह नियम है।
1) वह यहाँ कभी क्यों नहीं आयेगा ?
Why will he not come here ever ?
0 Comments