* Adjective:- An Adjective is a word used with a noun to add something to its meaning. [ किसी Noun (संज्ञा )की विशेषता दर्शाने वाले शब्द विशेषण (Adjective) कहलाता है।
Ex- 1) Rahul is not a clever boy. ( राहुल एक चालाक लड़का नहीं है। )
2) Raj gave me five mangoes. ( राज ने मुझे पाँच आम दिये। )
3) I don't like that girl. ( मुझे वह लड़की पसंद नहीं है। )
4) A thin man is sleeping here. ( एक पतला व्यक्ति यहाँ सो रहा है। )
5) Gulawali is a small village. ( गुलावली एक छोटा गाँव है। )
* ऊपर दिए गए Sentences में Clever , Five , That , Thin , Small ये सब Adjective है।
Ex -१) राहुल कैसा लड़का नहीं है
= clever ( चालक ) - विशेषण ( Adjective ) है।
२) राज ने मुझे कितने आम दिये ?
= Five ( पाँच )- विशेषण ( Adjective ) है।
५ ) गुलावली कैसा गाँव है ?
= Small ( छोटा )-विशेषण ( Adjective ) है।
* kinds of Adjective :- विशेषण ( Adjective ) निम्न प्रकार के होते है।
१ ) Adjective of Quality
२ ) Adjective of Quantity
३) Adjective of Number
४) Demonstrative Adjective
५ ) Interrogative Adjective
६ ) Distributive Adjective
Note : Adjective of Quality को Descriptive Adjective भी कहते है।
*(१ ) Adjective of Quality :- गुणवाचक विशेषण (Adjective of Quality ) वह विशेषण है जिससे किसी वस्तु , व्यक्ति या स्थान के गुण दोष प्रकट होते है।
Ex - १ ) Maharana Pratap was a good king .
२ ) My buffalo is not white .
* इन वाक्यों में good और white का प्रयोग Adjective of Quality की तरह हुआ है क्योकि good( अच्छा ) Maharana Pratap की विशेषता प्रकट करता है और white ( सफेद ) Buffalo ( भैंस ) की विशेषता प्रकट करता है।
Rule : - Noun ( संज्ञा ) में 'कैसा '( How ) लगाओ।
Q . १ ) महाराणा प्रताप कैसा राजा था ?
Ans - अच्छा ( Good )
इसलिए : - good का प्रयोग Adjective of Quality की तरह हुआ है।
Q .२ ) मेरी भैंस कैसी है ?
Ans - सफ़ेद ( White )
इसलिए : - white का प्रयोग Adjective of Quality की तरह हुआ है।
* Proper Adjective :- Adjective of quality के अन्तर्गत Proper Adjective इसलिए आते है क्योकि ये Proper Noun से बनते है; जैसे :- English style , Indian army , Indian tea Chinese tact आदि।
* Possessive Adjective :- My ,Your ,Our ,His ,Her ,Their ,का प्रयोग Possessive Adjective की तरह होता है
Ex - १ ) Our school is famous . ( हमारा स्कूल प्रसिद्ध है। )
२) His sister is clever . ( उसकी बहन चतुर है। )
३) Their cycles are new . ( उनकी साइकिलें नयी है। )
उपर्युक्त वाक्यों में Our , His ,Their का सम्बन्ध उसके साथ प्रयुक्त Nouns ( संज्ञाओ ) - school , sister , cycles से है।
* (२) Adjective of Quantity:- परिमाणवाचक विशेषण ( Adjective of Quantity ) वह विशेषण है जिससे किसी वस्तु की मात्रा ( Quantity ) प्रकट हो।
Ex - १ ) You ate some rice yesterday . ( तुमने कल कुछ चावल खाये थे। )
२ ) We had much money last year . ( पिछले वर्ष हमारे पास बहुत सा धन था। )
३ ) He has not lost all his wealth . ( उसका सारा धन नहीं खो गया है। )
४ ) She did not eat any mango . ( उसने आम बिलकुल भी नहीं खाये )
उपर्युक्त वाक्यों में Some , Much , All, Any का प्रयोग Adjective of Quantity की तरह हुआ है।
Note :* - Noun के साथ 'कितना ' ( How much ) लगाओ।
Ex -१ ) हमने कल कितने चावल खाये ?
- थोड़े से ( Some )
Adjective of Quantity answer the question : How much
*(३ ) Adjective of number:- संख्यावाचक विशेषण ( Adjective of Number ) से वस्तुओं या व्यक्तियो की संख्या के बारे में पता चलता है।
Ex - Three , Two , Nine तथा Three Hundred का प्रयोग संख्यावाचक विशेषण ( Adjective of Number ) की तरह होता है।
संख्यावाचक विशेषण ( Adjective of Number ) दो प्रकार के होते है।
(१) Cardinal ; जैसे three , four , one , twenty आदि।
(२) Ordinal ; जैसे Second ,First , fourth , आदि।
*(४ ) Demonstrative Adjective :- संकेतवाचक विशेषण ( Demonstrative Adjective ) वह है जो किसी संज्ञा ( Noun ) की और संकेत करे।
Ex :-१ ) This pen is not good . ( यह कलम अच्छी नहीं है। )
२ ) That girl is wise .( यह लड़की बुद्धिमान है। )
३ ) These iPad are costly . ( ये iPad कीमती है। )
४ ) Those mangoes are costly . ( ये आम कीमती है। )
उपर्युक्त वाक्यों में This ,That ,These ,Those आदि Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण ) है।
*(५ ) Interrogative Adjective :- प्रश्नवाचक विशेषण ( Interrogative Adjective ) वह विशेषण है जिसका प्रयोग प्रश्न करने के लिए होता है।
Ex:- १ ) Which book will you take ? ( तुम कोन -सी पुस्तक लोगे ? )
२ ) What time is it ? ( कितना समय हुआ है ? )
३ ) Whose laptop is this ? ( यह किसका लैपटॉप है ? )
इन उदाहरणो में Which ,What , Whose का प्रयोग प्रश्नवाचक विशेषण ( Interrogative Adjective ) की तरह हुआ है।
*(६ ) Distributive Adjective :- विभागसूचक विशेषण ( Distributive Adjective ) वह विशेषण है जिससे किसी जाति या वर्ग की प्रत्येक वस्तु प्रकट होती है।
Ex :- १ ) Each girl will not play cricket . ( प्रत्येक लड़की क्रिकेट नहीं खेलेगी। )
२ ) Every boy can sing well . ( प्रत्येक लड़का ठीक प्रकार से गा सकता है। )
३ ) Either phone will be useful . ( इन दोनों फ़ोनो में से कोई भी फ़ोन उपयोगी होगा। )
४ ) Neither party won the match . ( इन दोनों दलों में से कोई भी दल नहीं जीता। )
इन उदाहरणो में Each ,Every ,Either ,Neither का प्रयोग विभागसूचक विशेषण ( Distributive Adjective ) की तरह हुआ है।
0 Comments