*Verb:- A verb is the part of the sentence that tells us what the subject performs.
Note: प्रत्येक वाक्य में Verb का होना आवश्यक है तथा Verb एक ,दो या तीन शब्द हो सकता है एवं Verb में अधिक से अधिक चार शब्द सकते है।
Ex- १ ) Stop .
२) Do your work .
३ ) Don't go there .
४ ) They have been reading a book for two hours .
५ ) He is going out . *इसमें दो Verb है Going ,Out
*Kinds of Verb :- Verb( निम्न ) चार प्रकार की होती है।
१ ) Transitive Verb ( सकर्मक क्रिया )
२ ) Intransitive Verb ( अकर्मक क्रिया )
३ ) Linking Verb ( संयोजक क्रिया )
४ ) Auxiliary /Helping Verb ( सहायक क्रिया )
* Transitive Verb:- सकर्मक क्रिया (Transitive Verb ) वह क्रिया है जिसके साथ Object होता है।
Ex - १ ) Rahul played cricket . ( राहुल क्रिकेट खेला। )
२) Rama gave Raj a laptop . ( राम ने राज को एक लैपटॉप दिया। )
*पहले वाक्य Cricket or दुसरे में Raj एवं Laptop दोनों object है।
Note :१ ) Object दो प्रकार के होते है ( A ) Direct Object , ( B ) Indirect Object .तथा indirect object पहले आता है (Ex-* Rahul gave me(indirect object) a book(direct object) .
२ ) Object ज्ञात करने के लिए वाक्य ( Sentence ) में "क्या " और " किसको " लगाकर प्रश्न करने से जो Noun या Pronoun प्राप्त होता है ,वह उस क्रिया का कर्म(Object) होता है।
जैसे :१ ) Rahul played cricket . ( राहुल क्रिकेट खेला। )
प्रश्न - राहुल ने क्या खेला था।
उत्तर - राहुल ने क्रिकेट खेला था।
अतः Cricket इस वाक्य में Played क्रिया का Object है। तथा इन क्रियाओ के साथ अधिक से अधिक दो Object आ सकते है।
* Intransitive Verb:- अकर्मक क्रिया ( Intransitive Verb ) वह क्रिया है जिसके साथ object नहीं होता है।
Ex - 1) Rama will go.
२) Mohit is coming.
उपर्युक्त वाक्यों में will go, is coming अकर्मक क्रिया ( Intransitive Verb है।
*Linking Verb :- संयोजक क्रिया ( Linking Verb ) वह क्रिया है जो वाक्य के subject को Complement(पूरक) के साथ जोड़ती है।
Ex - (१) Rahul is a teacher . (२) I am a student .
(३) Geeta was beautiful . (४) The earth is round .
जैसे : Geeta और Beautiful के सम्बन्ध को जोड़ने का कार्य was कर रहा है इसलिए was एक Linking verb है।
Note:- Is ,Am ,Are ,Was ,Were के अतिरिक्त कुछ और verb का प्रयोग भी Linking verb की तरह होता है। जो इस प्रकार है ( Come ,Go ,get ,Feel ,Become ,Look ,Seem ,Remain ,run )।
Ex-1) It got dark .
2 ) Your guess went wrong .
3 ) The news came true .
4 ) She looks a beautiful girl .
*Auxiliary Verb :- जो Verb मुख्य क्रिया को Tense (काल ) बनाने में सहायता देती है उन्हें Auxiliary verb / Helping Verb कहते है।
Ex- 1) Ram is reading a book.
2) Rahul is going to the market to buy something today.
3 ) Rajat has written a letter for me .
4 ) Vishnu will go to Mumbai tomorrow.
0 Comments