Identification (पहचान ): -जिन हिंदी वाक्यों की क्रियाओं  के अंत मे रहा होगा ,रहेगा ,रहता होगा ,रही होगी ,रहे होंगे आदि शब्द आते है तथा इस वाक्यों से ज्ञात होता है कार्य  काल (future tense) में शुरू हुआ था तथा इस काल में लगातार चलता रहेगा , वे वाक्य  future perfect continuous tense कहलाते है। 

*बनाने के नियम :

He /she /it /you /they /etc  --- शब्दो के साथ ,''Will have been '' का प्रयोग करते है। तथा ,I और We के साथ Shall have been  का प्रयोग करते है।  

Note : १*Future tense  मै कल के लिए Tomorrow का प्रयोग करते है।

           २ *इस tense में future में कार्य जारी रहते रहने की समय सीमा (Time limit ) भी दी जाती है। 

Ex -  वह दो घण्टे से स्कूल जा रहा होगा ।  ( He will have been going to the school for two hours .)

Assertive Sentences Rule: 

( Sub+Will/Shall+have been+Verb/1st/form/ing+obj+since /for +time)

 Ex-  हम कल १० बजे बाजार जा रहे होंगे । 

      -We shall have been  going to the market since ten o 'clock tomorrow .

     - वह दोपहर से यह पुस्तक पढ रहा होगा ।

     -He will have been reading this book since afternoon .

Negative Sentences Rules: 

( Sub+Will/Shall+not +have been+Verb/1st/form/ing+Obj+since/for+time )

Ex - तुम कल 12 बजे तक हिंदी नहीं पढ़ते रहोगे। 

     - you will not have been reading hindi since 12 o 'clock . 

     - हम तुम्हारी सहायता २० घण्टे नहीं करते रहेंगे।  

     - We shall not have been  helping  you for twenty hours . 

Interrogative Sentences Rules: 

 ( Will/Shall+Sub+have been+Verb/1st/form/ing+Obj+since/for+time) जो वाक्य ''क्या '' से शुरू होते है उनके लिए नियम है यह। 

 Ex - क्या राम क्रिकेट खेल रहा होगा ? (Will Rama be playing the cricket ?)   

Note : अगर Interrogative sentences Negative रूप में है तो Subject के बाद Not  लगाते है। 

       - क्या तुम पांच घण्टे तक राहुल का काम करते रहोगे ? 

       -Will you have been working for Rahul for five hours ? )

Rule:

(Q .Word+ Will/Shall+Sub+have been+Verb/1st/form/ing+Obj+since/for+time )   जो वाक्य ''प्रसनवाचक ''  शब्द से शुरू होते है उनके लिए यह नियम  है।   

      - तुम्हे 25 मिनट तक कौन बताता रहेगा ?

      -Who will have been talking you for twentyfive minutes  ?