Use of There:- There का प्रयोग निम्न प्रकार के वाक्यों में होता है।
जैसे :- १) क्या पेड़ पर एक चिड़िया है। ( Is there a bird on the tree. )
२) पार्क में रोहित है। ( There is Rohit in the park .)
३) गांव में पानी नहीं है। ( There is no water in the village . )
४) क्या कक्षा में 50 छात्र है। ( Is there 50 students in the class . )
Rule:- १) There से शुरू होने वाले वाक्यों को हिंदी में बनाते समय There का कोई अर्थ नहीं होता है। इसलिए There इन स्थानो पर "Introductory There " कहलाता है।
जैसे :- १) चाय में चीनी नहीं है। (There is no suger in the tea. )
२) क्या घर में कोई नहीं था ? ( Was there none in the house ?)
Rule :-२) Negative Sentence में verb के बाद no या not लगाते है।
जैसे :- १) प्याले में चाय नहीं है। ( There is no tea in the cuf .)
Rule:-3) जिन वाक्यों के प्रारंभ में Subject की जगह अन्य शब्द आते है तो इस वाक्यों की अंग्रेजी में अनुवाद करते समय There का प्रयोग करते है।
जैसे :-
१) There were twenty chairs in this room .
२) There was a blind woman in the corner .
Rule:- ४ ) Interrogative Sentence में Verb के बाद There का प्रयोग करते है।
जैसे :-
१) Is there no fruit in the room .
२) Was there not player in the park .
Some important rules :-
*Affirmative Sentence :-
१) There +verb + complement .
*Negative Sentence :-
२) There + verb+ no और not + complement .
*Interrogative Sentence :-
३) Verb + there +not + complement+?
4) Verb+ there+ complement+?
Do yourself:
1) गिलास में दूध क्यों नहीं था ?
२) दूध में चींटी है।
3) There was no peon in the office ?
4) There are fifty rupees in my pocket.
5) There is a frog in the river.
0 Comments